Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 23, 2021 | 10:40 PM
472
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।
हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा छितौनी के पास से चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों बबलू कुमार राजभर पुत्र रामज्ञान सा. मंझरिया थाना पिपरासी जिला पश्चिम चम्पारण (बिहार) एवम् रामज्ञान राजभर पुत्र महाबीर राजभर सा0 मंझरिया थाना पिपरासी जिला पश्चिम चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पालीथीन के पाउच में करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब लगभग 10,000 रूपए से अधिक का बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/21 व 50/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार, हे0का0 कमलापति तिवारी, का0 यशवत यादव शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा