●अल हिंद एकता फाऊंडेशन की संगोष्ठी….!
पालघर.। सामाजिक संस्था अलहिंद एकता फाऊंडेशन द्वारा आयोजित सायबर अटैक एंड सिक्युरिटी सामाजिक एकता पर संवाद विषयक संगोष्ठी तथा कवि सम्मेलन सकारात्मक वातावरण में अच्छा सामाजिक संदेश देते हुए शनिवार शाम औद्योगिक शहर बोईसर स्थित करोनाकाल के प्रोटोकॉल के अनुसार टीमा हाँल में संपन्न हुआ।
द्वीप प्रज्ज्वलन और कवि/पत्रकार
संपत उजाला की माँ शारदे की एकता के लिए गयी आशिष से शुरू हुई संवाद पर प्रमुख अतिथि के रुप पहुंचे बोईसर पुलिस स्टेशन के पीएसआईं संदीप पाटिल ने फाऊंडेशन की ओर से सामाजिक एकता पर आयोजित कार्यक्रम के लिए साधुवाद देते बहुत ईमानदार कोशिश करने की वकालत करते स्पष्ट किया कि हमारी संवेदना,सर्मपण व भावनात्मक प्रेम एकता का कड़ी बन सकता है।
सायबर अटैक एंड सिक्युरिटी को आज के परिवेश में महत्वपूर्ण विषय मानते सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा,जागरूकता पर लोगों को अपने डिवाईस की जानकारी और बिना समझें नोटिफिकेशन को क्लिक कत्तई न करने का सुझाव ईआरटीएल मुंबई भारत सरकार सूचना प्रौद्योगिकी निर्देशक अब्दुल मोईद ने की.। उन्होंने सायबर अपराध के लिए जागरूकता सर्तकता,लालच,डिजिटल लेनदेन के लिए जानकारी,संसाधनों,तकनीकी अधिकारियों/कर्मचारियों की कमी को प्रमुख कारण बताया।लेकिन यह जरूर कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत का सायबर तंत्र जरूर बेहद सुदृढ़ है।
अलहिंद एकता फाऊंडेशन के प्रमुख शोभनाथ त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए स्वयं से आगे समाज देश के लिए सोच,जाति-धर्म से पूर्व मानव धर्म निभाना,स्व-वेदना की जगह संवेदना का होना, जरुरतमंदों की मदद, स्वधर्म के साथ अन्य धर्मों का सम्मान ही एकता की पूंजी बन सकती हैं। अन्य प्रमुख वक्ताओं ने भी एकता के लिए जरूरी अनुभवों को सांझा करते इसे राष्ट्र हित में महत्वपूर्ण बताया।
इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में प्रमुख कविजनों में संपत उजाला, दीपक “दीप” वसंत चौहान, पीएन चतुर्वेदी,अमित दुबे,शिवशंकर झा,नवरत्न मिश्रा,जसवीर सिंह,सतीष पंतोजी व मंच संचालक युवाप्रेमी कवि वरुण मिश्र के काव्यपाठों नें घंटो तक घंटे का अनुभव ही नही होने दिया.।
कार्यक्रम का समापन अलहिंद एकता फाऊंडेशन के अध्यक्ष जनाब इकरार अहमद सिद्दीकी की ओर से सभी अतिथियों समेत शिरकत किये गणमान्यों के आभार के साथ चौधरी जिआऊल हक तथा मास्टर जमीर भाई की बेहतरीन सूत्र संचालन में संपन्न हुई।