Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 23, 2021 | 5:22 PM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगरः अभिकर्ताओ एवं पालिसी धारकों के विभिन्न समस्याओं एवं हितों की रक्षा के लिए 23 मार्च मंगलवार को एलआईसी अभिकर्ता ओं ने विश्राम दिवस मनाया और हड़ताल पर रहे । अभिकर्ताओं ने उच्च छूट के साथ ऑनलाइन उत्पाद बंद करने ,आईआरडीए 2013 एवं 2016 गजट के अनुसार कमीशन दर में वृद्धि करने,अभिकर्ता के लिए ग्रच्युटी दस लाख रु करने, पालिसी धारकों का बोनस बढ़ाने आदि मांगे सरकार से मांगी । अभिकर्ताओं ने एलआईसी गेट पर धरना दिया, जिससे कामकाज ठप.रहा। इस दौरान संगम तिवारी, अजय कुमार पांडे, संजीव राव, अजय कुमार मिश्र, दिग्विजय नाथ मिश्र ,छट्ठू गुप्ता, अशोक जयसवाल ,प्रमोद मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, मुस्तकीम मंसूरी योगेंद्र प्रसाद वर्नवाल, अख्तर अली, आदि अभिकर्ता मौजूद रहे
Topics: हाटा