Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 15, 2021 | 12:29 PM
694
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | नगर स्थित श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में सप्तदिवसीय श्रीराम कथा मंगलवार से शुरू होगी।
महाविद्यालय के प्रबंधक अग्निवेश मणि एवम मंत्री गंगेश्वर पाण्डेय ने बताया कि कथा प्रतिदिन चार बजे से रात आठ बजे तक होगी।कथा का रसपान श्री बृन्दावन धाम के पं रामज्ञान पाण्डेय कराएंगे।।मंगलवार को प्रथम दिन तीन बजे प्राध्यापक एवम पत्रकार मोहन पाण्डेय के काव्य संग्रह प्रतीक्षा का लोकार्पण भी होगा जिसके मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व प्रतिकुलपति एवम साहित्य अकादमी के सदस्य कार्य परिषद प्रो चितरंजन मिश्र होंगें।
जिसकी अध्यक्षता विधायक पवन केडिया व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा होंगें।
Topics: हाटा