Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 24, 2021 | 5:56 PM
890
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार सुबह 9.30 बजे प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक मय टीम नगर भ्रमण मे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला की दो संदिग्ध युवक उपनगर के बाघनाथ चौराहे पर भ्रमण कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय टीम मौके पर पहुंचे और दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
जमा तलाशी के दौरान उनके पास से अलग अलग झोले में क्रमशः 850 ग्राम व 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ,नाम पता पुछने पर अपना नाम सूरज पुत्र महेश, उपनगर के वार्ड नं 25इंदिरा नगर बताया वही दुसरा अपना नाम सैमुददीन पुत्र राजू उपनगर के वार्ड न 10 अम्बेडकर नगर बताया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त लोगो के उपर एन डी पी एस एक्ट में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गये।इस दौरान उ0नि0 रमेश पुरी का0 सुनील यादव प्रथम का0 विजेन्द्र यादव प्रथम का0 विपिन मौर्या आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा