Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 25, 2021 | 2:34 PM
948
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के तहत वृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के वाइक के साथ एक को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
वृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक अपने हमराह उ०नि० रमेशपुरी का०रजनीश यादव, पुष्पेन्द्र यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पूर्व में हुई चोरी के वाइक की सूचना पर भडकुलवा चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी चोरी की वाइक हिरो होंडा प्रैसन प्रो० बी आर 28डी 9686के साथ एक युवक आया जिससे वाइक का कागजात माॅगा गया।जिस पर वह घबरा गया।नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम देवेंद्र सिंह पुत्र अवधेश ग्राम शिवपुर शेखवनिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के बिरुद्व विधीक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा