Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 25, 2020 | 12:44 PM
718
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय नगर स्थित केन यूनियन तिराहे के समीप व गौरी तिराहे पर हिटैची के दो एटीएम बूथ लगें हैं। जहां बिती रात्रि चोरों ने दोनों एटीएम बूथ से सात बैटरी स्टेबिलाइजर व यूपीएस मशीन उठा ले गए हैं। एटीएम संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
शुक्रवार को नगर निवासी प्रसून कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रोज की भांति दोनों एटीएम बूथ को समय से बंद कर दिया गया था। सुबह जब केन यूनियन तिराहे के समीप व सीएचसी के सामने लगे एटीएम बूथ को खोला गया तो उसमें से चार बैट्री व एक स्टेबिलाइजर गायब हैं वहीं गौरी तिराहे पर लगे एटीएम बूथ से तीन बैट्री व एक यूपीएस मशीन गायब हैं। एटीएम संचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज. कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा