हाटा/कुशीनगर | मां संतोषी होम्योपैथिक क्लीनिक के सौजन्य से आज पिपरही, भड़कुलवा सिरसिया मोड़ पर स्थित बी एन पब्लिक स्कूल पर नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
इस कैम्प मे में डा०राजेश कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों के द्वारा गठिया,बवासीर, उदर रोग ,साइटिका,एवं अन्य रोग के सैकड़ों मरीजो का जाच कर निःशुल्क होम्योपैथिक औषधि प्रदान किया गया।डा०राजेश मिश्र ने कहा जनकल्याण के लिए यह अभियान चलाकर लोगो का सफल इलाज किया जा रहा है।मानव सेवा ही मेरा परम कर्त्तव्य है इसलिए इस तरह के कैम्प का आयोजन गाव गांव लगाया जाएगा और पिडीत लोगो का इलाज किया जाएगा।
इस दौरान आदित्य मिश्रा,अवनीश चौरसिया ,विद्या विश्वकर्मा, जॉनसन खान,पवन मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…