News Addaa WhatsApp Group

हाटा: पुरे मनोयोग से किया गया कार्य असफल नहीं होता:- रणजीत सिंह

Ved Prakash Mishra

Reported By:

Feb 9, 2021  |  6:18 PM

439 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा: पुरे मनोयोग से किया गया कार्य असफल नहीं होता:- रणजीत सिंह

हाटा/कुशीनगर | स्थानीय नगर पालिका के ढाढा बुजुर्ग स्थित राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय रासयो का विशेष शिविर का आज सातवें दिन समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नम्बर 13 के सभासद व भाजयुमो के जिलामंत्री रणजीत सिंह रहें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह कहां कि सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूर्ण करने हेतु लग जाना चाहिए क्योंकि लक्ष्य विहीन शिक्षा को लाभ नही होने वाला है उन्होंने कहां कि मुझसे जो बन पडेगा मै सहयोग करता रहूंगा। कार्यक्रम मे स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें अंकित गुप्ता, कल्पनाथ यादव सुचित्रा मिश्र, तेज प्रताप, सुस्मिता व सागर गुप्ता द्वारा गीत,भाषण, नाटक, कविता सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा.चैतन्य कुमार सिंह ने विशेष शिविर मे सात दिनों तक स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा किये गयें कार्यों जैसे योगा,पीटी,लक्ष्य गीत,प्रार्थना,बौद्धिक सहित अन्य गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम मे प्राचार्य डा.उषा किरण शर्मा, डा.अनिता गौतम, डा आर के श्री वास्तव, डा.मनमोहन उपाध्याय, डा. कुंजलाल सिंह,डा.देवश मणि त्रिपाठी, डा.दलप्रित कौर,डा.संजय खरवार, डा. रत्नलाल जयसवाल, डा.अजय राय,योगेश, हरिकेश,राजेश कुमार, विजेन्द्र मौर्य, श्रीधर द्विवेदी, पवन कुमार प्रजापति, देवेन्द्र मिश्र आदि स्वयंसेवक व सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। कार्यक्रम का संचालन डा,अभिषेक कुमार मिश्र ने किया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking