Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 1, 2020 | 11:13 AM
699
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे स्थित पोस्ट आफिस पर आधार कार्ड सुधार कराने आए व्यक्ति की वाइक को चोरो ने उडाया।पीडित नेथाने मे दी तहरीर।मौके पर पहुची पुलिस।
वृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के सिकटा गाँव निवासी नंदू पोस्ट आफिस पर आधार कार्ड सुधार कराने के लिए अपने वाइक हिरो होंडा नं० यू पी 57 ए बी 9513 से आए और वाइक को पोस्ट आफिस के बगल में खडा कर आधार कार्ड सुधार कराने चले गये वापस आए तो मौके से गाडी गायब मिली ,बहुत ढुढने पर नही मिला तो थाने मे तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की माँग किया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुच पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ हाटा