News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: फर्जी प्रमाण पत्र पर उचितदर बिक्रेत्रा की दुकान नियुक्त कराने वाली महिला कोटेदार पर ,ए० आर० ओ० ने दर्ज कराया एफ आई आर

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 1, 2020 | 3:30 PM
921 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: फर्जी प्रमाण पत्र पर उचितदर बिक्रेत्रा की दुकान नियुक्त कराने वाली महिला कोटेदार पर ,ए० आर० ओ० ने दर्ज कराया एफ आई आर
News Addaa WhatsApp Group Link
  • फर्जी प्रमाण पत्र पर उचितदर बिक्रेत्रा की दुकान नियुक्त कराने वाली महिला कोटेदार पर ,ए० आर० ओ० ने दर्ज कराया एफ आई आर 
  • बितरण प्रणाली मे भष्ठाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,शासन के मंशा के अनुरूप बितरण करे अंयथा होगा एफ० आई ०आर०: रविंद्र सिंह (ए०आर०ओ०)

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर उचितदर ब्रिकेता की दुकान पर नियुक्ति कराने वाली उचितदर ब्रिकेता की प्रमाण पत्र जाँच में फर्जी पाए जाने पर सुकरौली विकास खंड के गाँव डुमरी मलाव के उचित दर बिक्रेता गिरीजा देवी के दुकान को जिलाधिकारी के आदेश पर निरस्त करते हुए ए०आर०ओ०रविंद्र सिंह ने एफ आई दर्ज कराया।
इसी क्रम मे हाटा नपा क्षेत्र के पिपरही भडकुलवा के उचितदर बिक्रेता द्वारा बितरण मे अनियमितता पर दुकान को निलंबित कर दिया गया, सुकरौली विकास खंड के गाँव बेलवा बाबू, खोटठा, पडरी,मे बितरण मे अनियमितता और जाँच मे दोषी पाए जाने पर दुकान को निलम्बित कर ए०आर०ओ०ने सख्त चेतावनी दी गयी वही पिपरा उर्फ तितला, देवतहा, सहित कुछ अंय दुकानों का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया है।ए०आर०ओ०रविंद्र सिंह ने कहा कि
बितरण प्रणाली मे अनियमितता बर्दाश्त नही किया जाएगा।शासन के मंशा के अनुरूप बितरण करे खांद्यान्न अंयथा दर्ज कराया जाएगा एफ०आई०आर०।
श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान क्षेत्र मे कोटेदारों द्वारा किए जा रहे बितरण की जाँच के दौरान कुछ खामिया पायी जा रही है।
जिस पर उचितदर बिक्रेता को सख्त चेतावनी दी गयी है, बितरण प्रणाली मे पुर्ण पारदर्शिता के लिए ढृढसंकल्पित है अगर कही से कोइ शिकायत मिली तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking