Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 6, 2020 | 5:46 PM
630
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव पैकौली बाबू मे बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई।
ग्राम पंचायत पैकौली बाबू निवासिनी प्रभावती देवी उम्र 50 बर्ष पत्नी रामनवल पासवान शनिवार की रात में बाहर पुआल लेने गई संयोग वश दरवाजे पर लगे बिजली के पोल के साथ अर्थिगं की गयी तार के विद्युत स्पर्श से वहीँ गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई । परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गए जहां डाक्टरों ने प्रभावती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रबिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Topics: हाटा