Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 25, 2020 | 9:11 AM
649
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या275,276,277,पर भाजपा नेता ऋषि त्रिपाठी के अध्यक्षता मे पं दिनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी और व उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि समाज के अंतिम ब्यक्ति का उत्थान करना उनके जीवन का लक्ष्य था जिस पर आज मोदी सरकार काम कर रही है।उंहोने ने कहा था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान नही होगा समाज और देश आगे नही बढेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ में पं दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर फूल अर्पित किया गया और उनके सिंद्वातो पर चलने का संकल्प लिया गया।इस दौरान बरिष्ठ भाजपा नेता सुबाष पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्रगोबिंद वर्नवाल, लालमोहन पांडेय,सुरेश सिंह,हेमंत गुप्ता, भीम बर्नवाल,शीला देवी, बंदना सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा