Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 7, 2020 | 4:19 PM
737
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर पौटवा में युवाओं द्वारा आयोजित कबड्डी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने फीता काटकर शुभारम्भ कराया
इस अवसर परविधायक पवन केडिया ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति की धरोहर है आज के युग में जहां युवाओं का ध्यान क्रिकेट की तरफ है वही आप लोगों का यह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखना एक सराहनीय प्रयास है मैं इसकी अपनी तरफ से आयोजन समिति को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं एवं उम्मीद करता हूं हमारे क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर होता रहे जिससे हमारे क्षेत्र में युवाओं का रुझान इसकी तरफ बढ़े एवं इनके उत्थान में खेल का समुचित सहयोग हो। विधायक ने आयोजन कर्ता ऋतुराज बरनवाल सहित सभी युवाओं की धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुमिरन बर्नवाल, हरिन्द्र राव, बंडिल बाबा, अरुण पांडेय, लाखन जायसवाल, रजनीश बर्नवाल, सर्वेश सिंह, व्यास भाटिया, मुंजेश गुप्ता, शिवनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा