Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 30, 2020 | 3:22 PM
675
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर । बुद्ववार को विधुत कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिती कुशीनगर के तत्वावधान मे निजीकरण के बिरोध में दो बजे से लगायत पाँच बजे तक कार्य बहिष्कार करके अधीक्षण अभियंता विधुत वितरण मंडल कुशीनगर के कार्यालय पर विधुत कर्मियो नेत्री धरना आंदोलन चलाया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि, हमने खून पसीने से ऊर्जा क्षेत्र को सींचा है, उसे निजीकरण हाथो मे नही देगे।लगातार विजली ब्यवस्था मे सुधार हो रहा है।राजस्व वसूली मे भी व्यापक स्तर का सुधार हुआ है।इसके बाद भी सरकार अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रत्येक सरकारी विभाग को बेचने पर आमदा है ,जो कि सी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।एक समय था जब निजीकरण का सरलीकरण हुआ।यह संघर्ष आर पार का होगा सरकार संवेदनशील एवं मजदूर बिरोधी है, संघर्षसमिती मजदूर हितो से कोई समझौता नही किया जाएगा।
*सभा को चंद्रबली अधिशासी अधिकारी कसया, पी०के०गुप्ता उप खंड अधिकारी हाटा, राजनाथ मिश्र, पारस राय एवं इम्तयाज अहमद* आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान ओम प्रकाश पासवान, राजन वर्मा, राकेश प्रजापति, सुनील पांडेय, संतोष यादव अमरनाथ मौर्या, राजकुमार कुशवाहा श्रीकांत शर्मा,शाकिर अली खाँ,धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीश श्रीवास्तव तथा संचालन रमेश सिंह ने किया।
Topics: हाटा