Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 12, 2021 | 5:11 PM
637
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सोमवार को राजकीय महाविद्यालय ढाढा के, प्राचार्य,डॉ उषाकिरण शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ चैतन्य कुमार के निर्देशन में “वैक्सीन टीकाकरण उत्सव”के अंतर्गत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविका, शिखा सिंह, बी कॉम -द्वितीय वर्ष के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गाव-गिदहा धनहा, में घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविका शिखा सिंह ने गांव के लोगों को बताया कि जहां सरकार द्वारा 45 से ऊपर के लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है । उसमें लोगों को उत्सव के रूप में कार्य करना चाहिए और टीकाकरण से लोगों के अंदर प्रतिरोधक क्षमता मे वृद्धि होगी और करोना सहित अन्य बीमारियों से भी शरीर में लड़ने की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करा लेने के बाद यह समझना नहीं चाहिए कि अब उन्हें करोना नहीं होगा । इसके लिए उन्हें मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी आवश्यक है। टीकाकरण के बाद के एहतियात उपाय करना जरूरी है ।
Topics: हाटा