Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 29, 2020 | 8:48 AM
1309
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाँव रामपुर सौहरौना में पानी का मोटर चालू करते समय बोर्ड से विधुतस्पर्शाघात से महिला की मौत हो गयी।
मंगलवार सुबह नौ बजे के लगभग सोहरौना निवासी गीता देवी पत्नी अवधेश चौरसिया उम्र4०वर्ष ,टंकी में पानी चढाने के लिए विजली बोर्ड में स्वीच आन करने के दौरान विधुतस्पर्शाघात से मौके पर मौत हो गयी।घटना की जानकारी होने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: ब्रेकिंग न्यूज़ हाटा