Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 3, 2020 | 8:10 PM
687
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे शनिवार देरशाम युवा समाज सेवी टीपू भाई के नेतृत्व मे युवाओ ने हाथ मे कैडिल लेकर नगर भ्रमण कर हाथरस की दिवंगत पिडीता को अबिलम्ब न्याय दिलाने दोषियों को दंडित करने की माँग को लेकर कैंडिल मार्च निकाल कर दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट के जरिए न्याय दिलाने की माँग किया।
टीपू भाई ने शहीद स्थल पर कहा कि इस इंसाफ की लडाई मे हम सब साथ है,ब्लात्कार जैसे घटनाओं है हमारी बहने व माताएं सुरक्षित नहीं है और उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है, जब तक हम जिंदा रहेगे अंनाय और अत्याचार के खिलाफ लडते रहेगे।इन बलात्कारियों को ऐसी सजा मिले की की ऐसा सोचते समय उनकी सात पीढिया काप जाए।
इस दौरान दानिश खाँ,रईस आलम ,सुनील यादव,शाहवाज खाँ,आयुष तिवारी, लक्की, तैमूर खाँ,विशाल सिंह, विनय सिंह, जनार्दन सिंह,लल्लू वर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा