News Addaa WhatsApp Group

अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jun 1, 2020  |  10:44 AM

1,723 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है
  •  अशिक्षा के कारण लोगों में फैली अफवाह
  • एक अफवाह से महिलांओं ने की पूजा-अर्चना
  • अफवाहों से बचें, सामाजिक दूरी अपना कोरोना को भगाएं

न्यूज अड्डा से सुरेन्द्र/सतेंद्र/छोटलाल

आज की हॉट खबर- ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों...

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के अफवाहें फैलायी जा रही है। अब सोशल मीडिया के एक अफवाह ने कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को माता देवी का दर्जा दे दिया हैं। इतना नहीं गांव की महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर पूजा अर्चना भी कर रहीं है। जागरूक लोगो का मत है की ऐसे समय इस अफवाह से बचने की आवश्यकता है। कोरोना कोई देवी या माता नहीं है। यह जागरूकता की कमी का प्रमाण है कि ऐसी अफवाह फैलायी गयी है। कोरोना कोई दैविक प्रकोप नहीं है बल्कि यह खतरनाक संक्रामक बीमारी है। जो किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। यह संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। सीएस ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें है। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज करना, हाथों की नियमित धुलाई तथा आस-पास साफ-सफाई हीं कारगर उपाय है।

क्या है मामला:

दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक महिला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कोरोना को देवी या माता कहने का अफवाह फैलायी गयी है। जिसके बाद कई गांवों की महिलाओं ने कोरोना वायरस को कोरोना माता समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। यह महज एक अफवाह है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

जिम्मेदार बने और कोरोना के संक्रमण से बचें:

सरकार द्वारा शुरू से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कर आप स्वयं को सुरक्षित रखने के अलावा सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से रोक सकते हैं. जरुरी सावधानियां अपनाकर आप खुद के अलावा अपने परिवार को और समुदाय को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल:

• मास्क को साबुन एवं गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं
• सिर्फ एक बार के उपयोग के लिए बने मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें
• हाथों को साफ़ पानी एवं साबुन से बार-बार धोते रहें
• किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें
• घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया या अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों को घर के दूसरे सदस्य के साथ साझा न करें
• संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं
• अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें
• किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें
• आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य में यदि कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना आशा को तत्काल दें
• आपके घर से केवल एक व्यक्ति ही जरुरी सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर जाए
• घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं वापस लौटने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं

न्यूज अड्डा का यह अपील है, आइये हम अफवाहों से बचे, सरकार की बातों पर विश्वास करें, कोरोना को भगाए।

संबंधित खबरें
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश

खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…

ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…

मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप
मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग  खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…

चरम पर ठंड, गलन प्रचंड: गावों के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव
चरम पर ठंड, गलन प्रचंड: गावों के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव

ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी  खड्डा,…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking