News Addaa WhatsApp Group link Banner

औद्योगिक शहर बोईसर में रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर का रक्तदान शिविर संपन्न.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 11, 2021 | 10:04 PM
1021 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

औद्योगिक शहर बोईसर में रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर का रक्तदान शिविर संपन्न.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●52 रक्तदाताओं ने जीवन सुरक्षा के लिए किया रक्तदान.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर डिस्ट्रिक्ट 3141क्लब आईडी 30218 व दैनिक लोकमत की ओर से रविवार को औद्योगिक शहर बोईसर प.नावापूर रोड ईच्छापूर्ति श्रीरामम़ंदिर सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं ने जीवन सुरक्षा के लिए रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र,पौष्टिक अल्पाहार और रोटरी क्लब की ओर छतरी भी उपस्थित प्रमुख अतिथियों के हाथों भेंट किया गया।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

रक्तदान शिविर महाराष्ट्रा ब्लड बैंक पालघर के चेयरमैन डाँ. राजेंद्र चौह्वाण व अन्य सफल चिकित्सकों के निगरानी में संपन्न हुआ।

रक्तदान शिविर रोटरी क्लब आँफ बोईसर- तारापुर के क्लब प्रेसिडेंट रोटरि.वैशाली शिंदे, मेडिकल डायरेक्टर रोटरि. डाँ. पराग कुलकर्णी,क्लब सेक्रेटरी रोटरि.रामनरायण गोयल के मार्गदर्शन और क्लब की ओर से नियुक्त परियोजना अध्यक्ष रोटरि.स्वामीनाथ पाण्डेय तथा रोटरि.पंकज राऊत के सहभागिता से संपन्न हुई.।

      रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर के प्रेसिडेंट रोटरि.वैशाली शिंदे ने रक्तदान शिविर में बड़ी सहभागिता दिखाने वाले मेर्सस गंगवाल केमिकल प्रा.लि.के सदस्यों सहित इस शिविर को सफलता बनाने के लिए परियोजना टीम के रोट.स्वामीनाथ पाण्डेय,रोट. जगदीश भूते व रोट.रामनरायण गोयल का विशेष आभार जताया है।
परियोजना अध्यक्ष स्वामीनाथ पाण्डेय ने रक्तदान शिविर में उत्साह वर्धन के लिए पंहुचे प्रमुख गणमान्य रोटरियन भरत गोसालिया,राकेश आचार्या, किशोर महाले,सत्येंद्र शेखावत,रमेश मित्तल, सचिन्द्र वाजपेयी, राजेश सामंत प्रशांत कदम स्मिता जाधव,संदीप राऊत अनिल ज़गदाले,अमित महाजन, विनायक पदमाकर, अशोक जेना, मीरा नायर,विनोद पटनाकर, सुनील सालवी, शोभनाथ त्रिपाठी, संतोष शिंदे,चमनलाल जैन,डाँ.गणेश पंचाल नोडल आफििसर्स दांंडी प्र.स्वा. केंद्र का कृतज्ञता प्रकट किया हैै।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking