Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 16, 2021 | 6:27 PM
535
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम सभा बौलिया के एक झोपडी में बीती रात आग लगने से झोपड़ी में बाधी गयी भैस व रखा अनाज जल गया वही भैस खोलने गयी महिला भी बुरी तरह से झुलस गयी ।
रविवार की बीती रात में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बौलिया ग्राम सभा के निवासी बिकाऊ गोंड के घर के लोग अभी सोए थे अचानक उनके झोपड़ी में आग लग गई जिसमें परिवार के सभी सदस्य किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाए वही झोपड़ी में बांधी गई भैंस को खोलने गई चंद्रावती पत्नी बिकाऊ आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई और घर में रखा सारा सामान व अनाज जलकर राख हो गया। आग की लपट देख घर के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो अगल-बगल के लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौतम सिंह ने अपनी गाडी में लाद कर झुलसी महिला को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कके बाथ घर भेज दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौतम सिंह ने कहा कि आग लगने से महिला का पूरा घर जलकर खाक हो गया है जिसमें रखा अनाज कपड़ा वैगरह जलकर राख हो गया है यथा संभव मदद किया जा रहा है।
Topics: कप्तानगंज