Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 18, 2021 | 3:15 PM
619
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कोविड-19 के मद्देनजर जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के पर उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राना ने कप्तानगंज कस्बे के लगभग आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर सामानों के मुल्य के बारे में जानकारी ली वही विना कागजात के मिले दो दुकानो को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मंगलवार की सुबह टीम सर्वप्रथम कप्तानगंज नगर के मंगल की बाजार स्थित आशीष इंटरप्राइजेज ,अनिल अग्रहरी ,व आशीष बंका के प्रतिष्ठानों की जांच की और यहाँ उपस्थित ग्राहकों से आवश्यक खाद्य सामग्री के मूल्यों से संबंधित पूछताछ की।
जिस पर ग्राहकों ने विक्रेताओं के द्वारा उचित मूल्य पर ही वस्तु का विक्रय किये जाने की बातें बताई।
उसके बाद टीम रेलवे ढाला लाल चौक पहुंची जहाँ आशुतोष कुमार व रामकिशुन किराना की दुकान का जांच किया इन दुकानदारों के पास दुकान का लाइसेंस नही था जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
पुनः टीम बोदरवार मद्धेशिया किराना स्टोर व भारत मेडिकल एजेंसी पर कॉविड19 के दृष्टिगत आवश्यक दवाओं के मूल्य से संबंधित पूछताछ की। यहाँ मेडिकल एजेंसी को निर्देश दिया गया कि वह कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाओं एवं मास्क के रेट लिस्ट चस्पा करें।
टीम के इस कार्यवाही से पुरे नगर समेत क्षेत्र में हडकम्प मच गया।
Topics: कप्तानगंज