Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 24, 2021 | 6:45 PM
1440
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोटही के निर्भया टोला मेंं एक कबाड़ की दुकान पर आरपीएफ की टीम छापेमारी कर रेलवे से चोरी हुयी हजारोंं रूपए का कीमती समान बरामद कर दुकान मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बुद्धवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पत्रकार वार्ता करते हुए प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आज दोपहर में उ.नि.सुरेश चंद्र पांडेय,स. उ.नि बृज सुन्दर कुमार, हे.का.प्रेम कुमार राय, का० राम नरेश यादव ,व चंद्र भूषण व स.उ.नि दीलीप कुमार सिंह व का० सुनील यादव के साथ रामकोला थाना के खोटही के टोला निर्भया स्थित कबाड़ के दुकान पर छापेमारी की गयी।जिसमेंं कबाड़ से10 अदद पेन्डोल क्लिप रेल सम्पति बरामद हुआ।
जिस पर सामान के साथ दुकान स्वामी उदय भान निषाद पुत्र रामबृक्ष निषाद निवासी खोठही टोला निर्भया को कब्जे मे लेकर पुछ-ताछ मेंं मालिक द्वारा रेल संपत्ति रखने के बावत कोई भी प्राधिकार पत्र नही दिखाया जा सका। जिस पर अपराध संख्या 01/2021 यू/एस 3 आर पी(यू पी) एक्ट एस/भी पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया ।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस