Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 16, 2021 | 6:53 PM
790
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक परिसर मेंं क्षेत्र के किसानो की जागरूकता गोष्ठी हुयी जिसमेंं किसानो को उन्नतशील फसल के बोवाई व पैदावार के बारे में जानकारी दी गयी वही किसानो के उनके आने वाले समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
मंगलवार को आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री रामगोपाल गुप्ता ने कहा किसान बैज्ञानिक ढंग से खेती करके गन्ने मे 200 कुन्टल एक एकड़ के स्थान पर 400 कुन्टल उपज प़ाप्त कर सकते है तभी किसान खुशहाल होगा। किसानो को अनुदान पर ट्रेन्च रेज, कीटनाशक जैविक उर्वरक दिया जा रहा है। किसानो के हित को ध्यान मे रखते हुये चीनी मीलो को यथा शीघ्र हर हाल मे भुगतान देने का निर्देश दिया गया है।
गन्ना किसानो का विकास तभी होगा जब चीनी मिलेंं किसानों का भुगतान करेंगी जिसके लिए सरकार गम्भीर है।
सहायक विकास अधिकारी कृषि हेमंत कुमार सिंह ने कहा इन दिनोंं फसल में द्वितीय और तृतीय सिचाई चल रही है खर पतवार के नियंत्रण पर किसानों को गंभीर होना पड़ेगा। किसानों की अच्छी उपज के लिए रोज अनेक प़कार के वैज्ञानिक विधि के तहत बोवाई के बारे जानकारी दी जा रही है किसान इसका अनुसरण करे और अच्छी पैदावार कर लाभ उठाये । गन्ने की अधिक उपज देने वाली प़मुख प़जातिया को 238,118,98014 को. सो .8452 ,11453 अवश्य बोये ट्रेन्च विधि से बोये गन्ने के साथ आलु लहसुन प्याज बोकर दोहरा लाभ उठाये। गोष्ठी के अन्त मे आये हुये किसानो का आभार सहायक निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह ने ब्यक्त किया ।
गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह व संचालन राणा प्रताप सिंह ने किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा जिला महामंत्री सुषमा शर्मा संतोष जायसवाल रमेश अग्रहरी जय सिंह रवि प्रताप मिश्र संतोष जयसवाल सहित किसान गण उपस्थिति रहे।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना