Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 31, 2021 | 7:45 PM
501
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन है की भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल और मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं नें सेमरा हर्दो डोम बस्ती, पंचायत भवन ,जंगल पचरुखिया दलित बस्ती और मुसहर बस्ती में साबुन, मास्क और जरुरतमन्दों को दवा वितरण कर कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर भाजपा कुबेरस्थान मण्डल प्रभारी और सेमरा हर्दो ग्रामप्रधान मोहन प्रसाद खरवार, ,मण्डल उपाध्यक्ष रामआशिष गोंड ,मण्डल मंत्री विजय कुमार सोनी,बूथ अध्यक्षगण नन्दकिशोर जायसवाल व राजकुमार गुप्ता आदि लोग कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहे
Topics: कप्तानगंज