Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 12, 2021 | 8:11 PM
880
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय
कप्तानगंज (कुशीनगर):- दूधमेह बच्चे के साथ छोटी गंडक नदी में छलांग लगाने वाली का शव चार दिन बाद सोमवार की शाम मलकुही गांव के सामने तो बच्चे का मुडिला हरपुर गांव के सामने नदी में तैरता मिला।
जिसको देख ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनो शव को नदी से निकलवा कर कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
विदित हो कि महाराजगंज जनपद की कोठीभार थाना क्षेत्र के बड़ाहरा महंथ गांव की मनीष पत्नी मोहन अपने परिवार मे झगडा कर दो बच्चो संग कप्तानगंज छोटी गण्डक नदी के पुल पर शुक्रवार की रात्रि मे नौ बजे आकर एक बच्चे को गोदी मे लेकर कुद गयी और एक बच्चा पुल पर ही रह गया था जिसके रोने की आवाज सुनकर लोगो ने पुलिस को सुचना दी।
और सुचना पर प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय अपने हमराहियो के साथ पहुच रात भर शव को खोजवाया मगर शव नही मिल सका पुनः शनिवार को भी पुरा दिन शव खोजा गया मगर नही मिला था।
जिसका शव शुक्रवार की शाम कप्तानगंज थाना के मलकुही व मुडिला हरपुर से मिला जिसको पुलिस ने नदी से निकलवाकर कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में एसएसआई श्रवण यादव ने बताया कि महिला का शव मलकूही और बच्चे का शव मुडीला हरपुर गांव से नदी में तैरता मिला है जिसको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Topics: कप्तानगंज