Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 15, 2021 | 9:21 PM
821
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के कर्मचारियों के द्धारा मनमाने ढ़ग से पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है।तो वही ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत का के प्रत्याशियों ने पैसा अधिक लेने पर जम कर विरोध किया।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कप्तानगंज में पंचायत चुनाव में जिला पंचायत कर्मचारियों के द्धारा अदेय प्रमाण पत्र देने के नाम पर मन माने ढ़ग से अधिक रूपये लेने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत प्रत्याशियों ने बताया जिला पंचायत के कर्मचारियों ने प्रधान के लिए अदेय प्रमाण पत्र का 550 रूपया व बी डी सी का 350 रूपया लिया जा रहा है। जहाँ जिले में अधिकारियों के द्धारा कोरोना से बचने को कह रहे है तो वही कोरोना का कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है काफी भीड़ देखने को मिल रही है वही प्रत्याशियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप जिला पंचायत के कर्मचारियों से किया गया।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना