कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर में लेखपालों सहित तहसील के कर्मचारियों ने तहसीलदार के व्यवहार से नाराज होकर सभी कामकाज ठप कर पूरा दिन धरना दिया। और शाम 3:00 बजे तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम देश दीपक सिंह को ज्ञापन सौंपा मांग की।
बुधवार को लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष मुरालीलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों लेखपाल व दफ्तर के कर्मचारियों ने कप्तानगंज तहसीलदार अहमद फरीद खान के व्यवहार से क्षुब्ध होकर सुबह 10:00 बजे धरना पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि तहसीलदार द्वारा सदैव हर कर्मचारीयोंं को अप शब्द कहा जाता है साथ ही मानसिक रूप से टार्चर भी किया जाता है। समाधान दिवस के दिन भरी भीड़ मेंं राजस्व निरीक्षक रामकोला को अपशब्द कह कर अपमानित किया गया।
तहसीलदार जबसे तहसील में तैनात हुए हैं चाहे लेखपाल हो चाहे दफ्तर का कर्मचारी सबसे अपशब्द और दुर्व्यवहार करते रहते हैं। इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अगर इनका तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण नहीं होता है तो हम लोग व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
धरने की सुचना पर एसडीएम देशदीपक सिंह पहुंंच कर ज्ञापन लेकर यथा शीघ्र कार्रवाही का आश्वासन दिया।
इस दौरान मारकंडे गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्त, वीरेंद्र सिंह, अरविंद नाथ पांडेय ,प्रकाश सिंह ,अरविंद कुमार ,रामजीत प्रसाद, राम सूरत सिंह ,ब्रह्मा सिंह,रमेश शर्मा, निलेश त्रिपाठी,विचित्र मणि त्रिपाठी,ओम प्रकाश पांडेय जितेन्द्र यादव रमायण प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…