Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 17, 2021 | 3:03 PM
534
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । बुद्धवार को ब्लाक परसर मे दिब्यागं जनों को कृत्रिम यंत्र व साईकिल वितरण में सरकार के प्रतिनिधि के रूप भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कप्तानगंज आनन्द मिश्र व पुर्व विधायक दीपलाल भारती के हाथों ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल कुमार पाण्डेय मुकेश कुमार सिंह,वुथ अध्यक्ष विशाल निषाद तेज बहादुर योगेन्द्र सिंह उपस्थित थे
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना