Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 27, 2021 | 5:33 PM
577
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के सभासदों ने नगर की विभिन्न समस्याओं व इ ओ द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर बुद्धवार से नगर पंचायत कार्यालय पर धरना स्थल पर शनिवार को चौथे दिन रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध व उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह पहुंच कर सभासदों के द्धारा ज्ञापन को लेकर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया। और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस मौके पर रामानन्द बौद्ध ने कहा कि सभासदों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उनकी हर मांग को पूरा करने की कोशिश रहेगी।
इस दौरान सभासद पिंटू, यादव,शिवप्रताप सिंह, रामचंद्र निषाद, नंदलाल गुप्ता, बेचू ,शिव प्रताप सिंह, इमदाद हुसैन, खलील अंसारी, प्रमोद सिंह ,विनोद अग्रहरि, रमेश जायसवाल ,रमेश मोदनवाल, नसीम अहमद महेन्द्र गुप्ता संजय कुशवाहा ,अलाउद्दीन,आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज