Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 26, 2021 | 6:31 PM
570
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज कुशीनगर:- नगर पंचायत के सभासदों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। देर शाम तक कोई प्रशासनिक अधिकारी धरने स्थल पर नहीं पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कप्तानगंज की टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी को लेकर उसकी जानकारी लेने कुछ सभासद ई ओ से मिलने उनके कार्यालय बुद्धवार को गये लेकिन सभासदों से न मिलने की बात को लेकर सभासदों ने उनके विरूद्ध व नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गये।समाचार लिखे जाने तक धरना जारी रहा।इस मौक़े पर सभासद पिंटू यादव ने कहा कि आज विभिन्न समस्याओं को लेकर हम लोग बुधवार से धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आया। अगर हम सभासदों की मांग प्रशासन नहीं सुनता है तो हम सड़क पर उतरने पर बाध्य होंगे।
इस दौरान रमेश जयसवाल, राम चन्द्र निषाद, नसीम अहमद ,नन्दलाल गुप्त, रमेश मोदनवाल, बेचू ,महेश भारतीय, संजय कुशवाहा, विनोद अग्रहरी ,शालू जयसवाल, प्रमोद सिंह, इमामदाद हुसेन, खलील अंसारी , शिव प्रताप सहित सभासद मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज