Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 23, 2021 | 10:45 PM
832
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं करोना नामक वायरस के कारण फैल रहे संक्रमण के कारण सतर्कता बरतने को लेकर थाना ध्यक्ष कप्तानगंज कपिलदेव चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को जरूरी हिदायतें दी गई।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं करोना नामक वायरस के कारण फैल रहे संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये थाना ध्यक्ष कप्तानगंज के द्वारा थाना क्षेत्र के बोदरवार, मथौली बाजार, सुधियानी, खैरटवा, आदि ग्राम पंचायतों में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को जरुरी हिदायतें दी गई इस दौरान थाना ध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि करोंना से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है थोड़ी सी लापरवाही जान लेवा हो सकती है वहीं उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर भी लोगों को आगाह किया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी हुई तो खैर नहीं और गड़बड़ी करने वाले को कत्तई बख्सा नही जाएगा इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री कपिलदेव चौधरी ,व0उ0नि0 श्री श्रवण कुमार यादव ,उ0नि0 श्री धर्मदेव चौधरी ,उ0नि0 श्री राजकुमार ,उ0नि0 उमेश कुमार यादव ,उ0नि0 दशरथ कुमार ,उ0नि0 रामेश्वर यादव ,हे0का0 बिजली सिंह ,हे0का0 सुनील सिंह,हे0का0 सोनदेव यादव, हे0का0 बिजली सिंह , हे0का0 रमाकान्त सिंह यादव ,हे0का0 कमलेश यादव , का0 प्रवीण सरोज, का0 विवेक यादव ,का0 राजदीप ओझा ,का0 अमन यादव ,का0 विश्वजीत यादव मौजूद रहे
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस