Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 4, 2021 | 5:30 PM
686
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के द्धारा चलाये जा रहे। वांछित वारण्टीयों की गिरफ्तारी के क्रम में 3अप्रैल को अभियुक्त राकेश खरवार पुत्र मोहन खरवार साकिन नरचोचवा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को कप्तानगंज की पुलिस पड़रौना बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अभियुक्त राकेश खरवार के विरूद्ध मु0अ0सं0 362/2020 धारा 363/366 भादवि के संबंधित यह व्यक्ति काफी दिनों से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार करने वाले टीम प्र0नि0कपिल देव चौधरीकप्तानगंज उ0नि0 अजय कुमार सिंह हे0का0 राजेश सिंह का0 बबलू कुमार म0का0 निशा यादव का0 प्रवीण सरोज रि0का0 विश्वजीत राय रहे।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस