Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 7, 2021 | 3:43 PM
581
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। उर्दू के मशहूर शायर रघुपति सहाय फिराक की 39वीं पुण्य तिथि के मौके पर विगत दिनों गोरखपुर की संस्था फिराक लिटरेरी फाउंडेशन द्धारा एक मुशायरे के उपरान्त कप्तानगंज कुशीनगर के दो शायरों अर्शी बस्तवी व डा० इम्तियाज समर को फिराक समान 2021 से नवाजे जाने पर कप्तानगंज के साहित्यिक संस्था प्रभात साहित्यक सेवा समिति के कवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों शायरों को बधाई दिया।
प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में उमा शंकर मिश्र इन्द्रजीत गुप्त बेचू बी ए विनोद गुप्ता वेनी गोपाल शर्मा आनन्द अनुज नूरूद्दीन नूर कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज