Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 11, 2021 | 9:00 PM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महा शिवरात्रि का पर्व गुरुवार को बड़े ही धूमधाम व भक्तिभाव के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजन अर्चन कर मनाया गया। कस्बे के शिव चौक, शिव मंदिर पर काफी भीड़ रही व राम जानकी मंदिर निकट रेलवे ढाला के पास भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहींं ग्रामीण क्षेत्रों में इन्दरपुर पचार बौलिया सहित अन्य मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। शिवभक्त अपने आराध्य भगवान भूतनाथ के अभिषेक व दर्शन के लिए हाथ में श्रद्धा का जल,भांग,धतूर,बिल्वपत्र, गन्ना, दूध, बैर आदि को लेकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी आने तक लाईन में खड़े होकर हर- हर महादेव का जयघोष कर रहें थे। पूरा क्षेत्र आस्था की भक्ति से सराबोर दिखा।श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए मन्दिर पर आने का क्रम अनवरत जारी रहा। वहीं कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहा। इस मौके पर चौकी इंचार्ज विरेन्द्र सिंह अजय सिंह,पंकज सिंह सहित तमाम जवान मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज