Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 18, 2021 | 7:43 PM
664
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। बिनु सत्संग न हरि कथा,तेहि बिनु मोहन भाग मोह गए बिन रामपद , होय न दृढ़ अनुराग।
उक्त व्यक्तब्य मानस ब्यास प.चंद्रभूषण मिश्र ने गुरुवार को मां दुबौली धाम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन कही।उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में कहा कि जीव जब-तक सत्संग नहीं करता तब-तक उसके जीवन का मोह नहीं जा सकता। जब तक जीवन में मोह बना हुआ है, तब तक ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती अशोक वाटिका में सीता माता को राम कथा सुना कर उनके मोह जीवन का संताप दूर किया श्री मिश्र ने आगे कहा कि एक बार भगवान शंकर ने माता पार्वती से कहा कि उमा मैं अपना अनुभव बता रहा हूं की जीवन में सत्य है तो परमात्मा का भजन, बाकी सारे संसार श्वपनवत्व है। इसलिए सर्वगुण संसार से विरत होके भगवान का भजन कथा जीवात्मा के परम शांति प्रदान कर सकता है।
इस मौके पर लक्ष्मी देवी डी.एम. बाबा, उदय मद्धेशिया, दीपक अग्रहरी,सूरज, कमलेश सिंह सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे ।।
Topics: कप्तानगंज