Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 16, 2021 | 2:47 PM
909
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । नगर के स्थित जे.पी. इण्टरमीडिएट कालेज में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या कला व संस्कृति की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा हुई इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।इस दौरान पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि वसंत पंचमी का पर्व भारतीय परंपरा व संस्कृति में एक अनूठा स्थान रखता है प्राचीन काल से ही भारत में संगीत,लेखन,चित्रकला, मुर्तिकला और आध्यात्म की महान परंपरा रही है वसंत पंचमी का उत्सव उन्हीं महान सृजनात्मक कलाओं को दैवीय प्रारूप में व्यक्त करने की एक आध्यात्मिक परंपरा है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाराजा सुहेलदेव के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। संगीत अध्यापक राम दरश शर्मा और प्रेम नारायण पाण्डेय के साथ छात्राओं ने सूर्य कान्त त्रिपाठी निराला द्वारा रचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के विद्यार्थी सुहेलदेव के जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाल कर नगर के लोगो को जागरूक किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद डाॅ चन्दन कुमार गौड, रणजीत सिंह,सगीर अहमद ,अफरोज आलम ,अखिलेश सिंह ,यशपाल सिंह, विजय कुशवाहा, पवन यादव ,शैलेन्द्र सिंह, विनोद यादव, सरवन कुमार,जनार्दन मद्देशिया, उषा श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज