Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 17, 2021 | 5:42 PM
562
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय
कप्तानगंज (कुशीनगर):- स्थानीय तहसील सभागार में समाधान दिवस में जनता के समस्याओं को अपर आयुक्त गोरखपुर रतीभान व अपर जिलाधिकारी विन्ध्यवासिनी राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। व त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस/ समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को अपर आयुक्त गोरखपुर रतीभान ने शिकायत सुनते हुये कहा शासन की सरकार की मंशा तहत पुलिस व राजस्व कर्मी जनता के समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें ,राजनितिक दबाव मे कोई काम न करें समाधान दिवस में आये मामलो को गम्भीरता से लेते हुये भौतिक सत्यापन भी करे और किसी मामले को हिला हवाली न करें तुरन्त समाधान करें।
शासन की मंशा के अनुकूल हर पीड़ित को न्याय देना प्राथमिकता है अगर कमी मिली तो कार्यवाही किया जायेगी।
एडीएम विन्ध्यवासिनी राय ने कहा राजस्व कर्मी विना मौके के जाँच के कोई भी रिपोर्ट न लिखे जरूरत के आधार पर पुलिस बल का सहयोग ले ।
इस दौरान कुल 6 मामले आये जिसमे 01 मामले का निस्तारण हुआ ।
इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक एपी सिंह एसडीएम देशदीपक सिंह तहसीलदार अहमद फरीद खान प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज गोपाल पाण्डेय लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता शिव मुरारी लाल श्रीवास्तव ओमप्रकाश पान्डेय सुरेश शर्मा रमायण प्रसाद आर के आदि लोग मौजूद रहे ।
Topics: कप्तानगंज