Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 16, 2021 | 4:56 PM
909
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। महाराजा सुहेलदेव समाज के दबे कुचले लोगों को बारबरी का दर्जा देने के लिए हमेशा प्रयास रत्त रहे। उनकी बीरता से मुगल शासक भयक्रान्त रहते थे।उनके वीरता व साहस के वजह से मुगल शासक करीब डेढ़ शताब्दी तक भातर देश के प्रति आक्रमण करने की हिमाकत नहीं की। वे जहां गरीबों के हक के लिए सदा तैयार रहते थे तो वहीं जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कभी पीछे नहीं रहे, उक्त बातें उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने कही।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव भारत व भारतीयता की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया जो हक आज तक नहीं मिला था उसे भारतीय जनता पार्टी ने जयन्ती के अवसर पर विभिन्न योजनाएं की शुरूआत कर उन्हें याद करने का कार्य किया। अधिशासी अधिकारी श्गवेता सिंह व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव शंकर अगहरी ने कहा कि सुहेलदेव की सौर्य और प्रराक्रम को इतिहास में भल्ले ही जगह नहीं दी गयी। लेकिन पूर्वांचल की लोक कथाओं के जरिये लोगों के दिलों में हमेशा बने रहे। उन्होनें बाग बगीचो, तालाब,पोखरों,सड़को,विकास व शिक्षा के लिए जो कार्य किया वह अभूत पूर्व है। तथा उपस्थित सभी अतिथयों के प्रति अभार व्यक्त किए।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविंद राव व मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने सुहेलदेव महाराज के चित्र पर पुष्पार्चन किया एवं सुभाष जी के प्रतिमा पर माला पहनाया। तदोउपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी अधिवक्ता रामप्रताप सिंह, ब्रह्माशंकर चौधरी,रामगोपाल गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा,हरेराम गुप्त, शुष्मा शर्मा,मुकेश सिंह, रमेश जायसवाल, मनीचन्द वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज