Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 16, 2021 | 6:59 PM
1093
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाने से महज 50 मीटर दूरी पर एक जनरल मर्चेंट की दुकान में 20 दिन के अंदर चोरों ने लगातार तीन बार दुकान के ऊपर का रखा कटरैन हटा कर चोरी किया और हजारो का सामान उडा ले गये।
थाने पर तहरीर देते हुए सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि मेरा दुकान विकास खंड कार्यालय के सामने है जहां फरवरी माह में 2 फरवरी को 15 फरवरी को और बीती रात भी चोरों ने दुकान के ऊपर रखे कटरैन ट को हटाकर हजारों का सामान व नगदी लेकर फरार हो गए इसकी सूचना थाने पर दी गई तो अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में है यथाशीघ्र चोरी का पर्दाफाश होगा।
Topics: कप्तानगंज