Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 5, 2021 | 8:01 PM
417
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । भ्रम से निकलकर ज्ञान की तरफ आना होगा तभी हम विकास कर पाएंगे।और समाज मे भाईचारा की स्थापना कर पाएंगे।अन्यथा हम समाज के बुरी शक्तियों में आकर आपस में बंटे रहेंगे और समाज के दुश्मन इसका फायदा उठाते रहेंगे।दुनिया एक मेला है इसमें अच्छे कर्म करने वालो को ही याद किया जाता है।अच्छे कर्म करने को ही कभी भी सोचें ताकि आपको दुनिया हमेशा याद करें। बेटियों को पढ़ाये और आगे बढ़ाये समाज में जब बेटियां आगे बढ़ेगी तो समाज विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।उक्त बाते सिख धर्म गुरु दामोदर सिंह ग्रेथी ने देवरिया जनपद के टेकुआ चौराहे पर शान्ति सदभावना मंच द्वारा आयोजित दीपावली समारोह मे कहीं श्री ग्रंथी ने आगे कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है बेटियां मंगल ग्रह तक पहुँच चुकी हैं तो देश के बॉर्डर पर वीरांगना के रूप में सेवा दे रही हैं।यहीं बेटियां घर पर माँ ,बहू के रूप में भी हमारी सेवा करती हैं ।इन्ही बेटियों के ही वजह से हम सब कायम हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप चौरसिया ने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए समाज मे मिलजुल कर रहना होगा तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।समाज को बांटने वालों से दूर रहें तथा सद्भावना कायम करने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें जिससे लोगों में एकता कायम हो।जबकि सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि मंच से कहने से समाज मे शांति व सद्भावना नहीं आएगी बल्कि उसे हमें अपने व्यवहारिक जीवन मे उतारना होगा।तथा समाज में समाज के विघटन शक्तियों को पहचान कर उन्हें सबक सिखाना होगा और यह तब सम्भव है जब हम शिक्षित होंगे।कार्यक्रम को ओम प्रकाश मिश्रा,सत्रुधन चौहान,बैरिस्टर शर्मा,मंच के जोनल ट्रेनर कुशीनगर मोहम्मद असलम,अब्दुल मजीद,राधेश्याम शास्त्री,रामनरेश यादव,प्रदीप चौरसिया,पं विनय तिवारी,पत्रकार सत्य प्रकाश पाण्डेय,विजय जुआठा,अशोक मालवीय,झाबर पाण्डेय ने भी संबोधित किया।मंच के प्रदेश कोआर्डिनेटर रामकिशोर चौहान ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया।अध्यक्षता राकेश तिवारी एडवोकेट ने किया।संचालन शिव चंद चौहान ने किया।इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे l
Topics: कसया