Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 7, 2021 | 6:21 PM
338
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौजी माफी में आज रविवार को श्री जय माँ लक्ष्मी पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर, सुकरौली, तमकुही सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया । जिसमे क्षेत्रीय पहलवानों का दबदबा रहा।
कुस्ती दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया गया।यहा अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि जिपंस श्री राव ने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन धरोहर है ।बिलुप्त हो रहे कुस्ती कला को सवारने की जरुरत है ।खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिये ।
इस दौरान रुदेन्द्र दुबे, लालजी चौहान, ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय उर्फ लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधानगण संजय चौहान, कैलाश यादव, राजेश राव, रामज्ञान यादव,विनोद चौरसिया, त्रिलोकी गोंड, मुनीब कुशवाहा, रामअद्या यादव, राहुल , मुकेश ,बच्चे लाल सहित आयोजन समिति के सत्येंद्र दुबे , जितेंद्र यादव , अजीत चौहान , श्रवण चौहान , भागवत चौहान , रामप्यारे चौहान ,कोमल चौहान , मैनेजर चौहान , मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया