Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 14, 2021 | 7:10 PM
579
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज़ अड्डा संवाददाता गोबरही कुशीनगर
कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली बाजार चौराहे पर रबिवार की शाम साथी सेवा समिति के सदस्यो व स्थानीय लोगो के द्वारा पुलवामा हमले में हुए शहीदों की याद में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयीं । वीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया और सभा की गई जिसमें बक्ताओ ने शहीदों के याद में जमकर चर्चा की। इस दौरान भाजपा नेता सुधीर राव, विधायक पुत्र दिवेन्दु मणि त्रिपाठी, एसएचओ सजय कुमार एसआई रबिन्द्र यादव, आनंद राय बिनय राव रमन शाही करम सिंह सतवंत यादव जितेंद्र कुमार जहागीर खा शमसाद अहमद, साहिल अहमद, प्रशांतकिशोर यादव, विजय, रजनीश श्रीवास्तव, अजय जायसवाल, रवि, अमन, अमित, मुकेश, अंनत, नीतीश, राजकुमार, जेपी यादव, धीरज राव, अमित राव, कौशल जायसवाल, रमेश, मुनाफ,कृष्णा मौजूद रहे!
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस