Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 3, 2021 | 3:50 PM
623
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अनिल कुमार तिवारी/न्यूज अड्डा
कसया | थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुरपट्टी के मंगलवार की रात अज्ञात चोरों दारा कीचन का ताला तोड़कर समान चोरी कर ले गया है सुबह जब बिधालय खोलने अध्यापक पहुंचे तो देखा कि बिधालय का ताला तोड़कर सभी समान उठा ले गए थे बिधालय के प्रधानाध्यापिका साधना सिंह के अनुसार कीचन का ताला तोड़कर उसमें रखा सिलेंडर चूल्हा कुकर हन्डा कडाही पलेट थाली एक बोरी गेहूं उठा ले गए हैं पुलिस को सुचना देकर कार्रवाई कि माग किया है
Topics: कसया