Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2021 | 8:12 PM
316
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/ कुशीनगर । बुद्ध स्थालीय कुशीनगर के हिरण्यावती नदी के बुद्धा घाट,करुणा सागर घाट,शिव मन्दिर कसया घाट पर छठ पूजा के तैयारी का निरीक्षण कुशीनगर विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी ,ने किया और सभी सुबिधाओ का आकलन कर जरूरी निर्देश भी दिये कि किसी प्रकार की घाट पर अव्यवस्था न हो l निरिक्षण के दौरान श्री विधायक के साथ अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद प्रेमशंकर गुप्ता ,ओम प्रकाश जायसवाल, केशव सिंह,रामअधार यादव,सुनील पाण्डेय,शिवम पाठक आदि उपस्थित रहेl
Topics: कसया