Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 3, 2021 | 3:52 PM
620
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अनिल कुमार तिवारी/न्यूज अड्डा
कसया। तहसील क्षेत्र के गांव अहिरौली राजा मे बुधवार को बिधुत बिभाग द्वारा कैम्प लगाकर एक मुस्त सरचार्ज समाधान योजना के तहत 23 बकायादारों ने पजीयकरण करा कर 2 लाख 71 हजार रुपये जमा कराया गया है इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह योजना 15 मार्च तक चलेगा सभी बकाया राशि इस योजना के तहत जमा करा दे
कैम्प मे आये उपभोक्ताओ को सम्बोधित करते हैं कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ आप आसानी से उठा सकते है इस योजना के तहत आप सभी का सरचार्ज पूरी तरह छूट हैं इस दौरान उप खणड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार यादवफीटर प्रभारी पारस राय राज
Topics: कसया