Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 8, 2021 | 7:55 PM
461
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। आस्था व श्रद्धा के महापर्व छठ को सकुशल निपटाने को लेकर घाटों पर सफाई, वेदी निर्माण और रास्तों को सुगम बनाने का काम जोरों पर है। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 15 स्थित बौद्धों की गंगा कही जाने वाली नदी हिरण्ड्यवती के रामाभार घाट पर सभासद इस्तियाक अन्सारी ने जेसीबी से सफाई व अपने हाथों से छठ वेदी की रंगाई के साथ सारे प्रबंध कर सामाजिक सौहार्द की मिशाल पेश की है। जिसकी नगर सहित क्षेत्र में लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं। यह स्थल पर स्थापित महानिब्बान धाम व मुक्तिधाम के रूप में प्रशासन ने विकसित किया है। यहां हर वर्ष छठ पर्व पर नगर व क्षेत्र की ब्रतधारी महिलाएं छठ घाट पर पूजन करती हैं।सभासद श्री अंसारी ने बताया कि अपनी आस्था व श्रद्धा से इस जगह पूजन करने आने वाली महिलाओं की सुबिधा को देखते हुए पेयजल, लाइटिंग, सफाई व अन्य सुबिधाओं की व्यवस्था की जा रही है। श्री अंसारी ने अपने हाथों से छठ वेदियों को रँगा और गंगा यमुनि तहजीब की परम्परा को आगे बढ़ाया । इस दौरान समाजसेवी आशिर्बाद मणि त्रिपाठी, गणेश निषाद, राकेश निषाद, राजकुमार, अर्जुन अन्नू, जोगिरन्द्र, विशाल आदि सहयोग में रहे।
Topics: कसया