Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 28, 2021 | 2:33 PM
639
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अनिल कुमार तिवारी/न्यूज़ अड्डा
कसया । तहसील क्षेत्र के सोहसा मठिय मुक्ति धाम जीडोदार सघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक रबिवार को भठही स्थिति जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में समपन्न हुआ जिसमें बक्ताओ ने अपने अपने बिचार रखा और बढचढ कर लोगों को हिस्सा और सहयोग के लिए कहा गया
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के सदस्य अजय कुमार ने कहा कि सोहसा मठिया मुक्ति धाम नदी घाट पर होने वाले दाहसंस्कार कि जगह ठीक न होने से दाह संस्कार को लेकर हम सभी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जबकि इस घाट पर क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग दाहसंस्कार के लिए आते है लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदाशीनता के चलते घाट पूरी तरह से उपेक्षित पडा है बैठक को बिनोद गुप्ता गुलाब गुप्ता नितिश गोड सतवंत यादव बिजय सिंह जहांगीर खा खुर्शीद आलम कमलेश पटेल अमन जयसवाल आदि ने भी अपना अपना बिचार रखा बैठक की अध्यक्षता कृष्ण मोहन व सनचालन दशरथ यादव ने किया और आये सभी अतिथियों को रमेश जयसवाल ने आभार प्रकट किया इस दौरान हरेंद्र यादव पवन जयसवाल दुर्गेश जयसवाल पेशकार मनोज लखन मदेशिया आदि उपस्थित रहे
Topics: कसया