अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुभाष जायसवाल जी को उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन का प्रभारी बनाए जाने पर जनपद कुशीनगर के साथ-साथ पूर्वांचल के लोगों ने काफी हर्ष व्यक्त किया है जिला कांग्रेस कमेटी कुशीनगर के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह जी ने श्री सुभाष जायसवाल जी को बधाई देते हुए कहा कि जयसवाल जी के प्रभारी बनने से पूरे पूर्वांचल में कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी होगी, जिला उपाध्यक्ष वाजिद अली जी ने बधाई देते हुए कहां की जयसवाल जी को पूर्वी जोन का प्रभारी बनाए जाने से वैश्य समाज के लोगों का झुकाव तेजी से कांग्रेस की तरफ होगा, जिला सचिव संतोष कुमार कनौजिया ने कहा कि कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा सेमरी सुकरौली के निवासी श्री सुभाष जयसवाल जी दल के प्रति काफी निष्ठावान व समर्पित व्यक्ति हैं पूर्वी जोन का प्रभार मिलने से दल के सभी लोग उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए पूर्वी जोन में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेंगे। श्री जयसवाल जी को सुकरौली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष जायसवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री सुदामा गिरी जिला सचिव अरशद खान पीसीसी सदस्य श्री प्रमोद पांडे पीसीसी सदस्य श्री हिमांशु मिश्रा किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रमन श्रीवास्तव किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह किसान जिला उपाध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा सहित जनपद के सभी पदाधिकारियों ने श्री जयसवाल जी को बहुत-बहुत बधाई ज्ञापित की, श्री सुभाष जयसवाल जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपना जी जान लगाने का विश्वास दिलाया, और सभी लोगों को साथ लेकर चलते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का विश्वास दिलाया।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…