◆दिव्य दरबार,अत्तर फुहार,भजन संध्या संग महाप्रसाद का रहा आयोजन.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ पालघर.।औद्योगिक शहर बोईसर स्थित श्याम भक्तों वृंदो के लिए एक बार फिर से फाल्गुन के रंग बाबा श्याम के संग के बैनर तले खाटूश्यामजी का दिव्य दरबार,अखंड ज्योत,फुलों की होली, अत्तर फुहार,भजन संध्या के साथ महाप्रसाद का भव्य आयोजन रविवार की शाम श्याम भक्तों की ओर से ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल सांस्कृतिक एवं सेवाभावी संस्था के सौजन्य से रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.।
ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल बोईसर द्वारा आज आयोजित सायं 4.00 बजे से 8.00 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम के लिए जयपुर से पहुंचे हरीश वर्मा मुंबई से श्रुति सोलंकी व दिव्या की मुक्त कंठो से भजनों की गंगा बहाते सौम्यता पूर्ण कार्यक्रम खचाखच भरें बालाजी होटल एंड बैंक्वेट हाँल,पृथ्वी हास्पिटल के पास तारापुर एमआयडीसी में आयोजित की गयी.।
कार्यक्रम में भजन संध्या के दौरान जयपुर से पधारे भजन सम्राट हरीश शर्मा द्वारा गाये भजन “कीर्तन की है रात बाबा आज थ्यरों आनी है…।पर श्याम के भक्त भावविह्वल हो झुम उठे.।
ओस्तवाल महिला मंडल बोईसर की ओर से कार्यक्रम प्रमुख सहभागिता देने वाले
पी.आर.मालव,मुरारीलाल गुप्ता,आर.के.मोदी,सज्जन (लाला) जी गुप्ता,सज्जन कुमार जांगिड़,निर्मल जी,पवन लाहोटी समेत मीडिया जगत के रामप्रकाश निराला एवं द्विवेदी ओमप्रकाश का हार्दिक अभिनंदन किया गया.।
औद्योगिक शहर बोईसर में संपन्न बाबा खाटूश्यामजी के दिव्य दरबार झांकी उत्सव भजन संध्या, फाल्गुन के रंग कार्यक्रम के समापन तक बाबा श्याम के भक्त भक्ति में सराबोर रहे.।